राज्यराष्ट्रीय

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 10697 नए केस, 360 मरीज़ों ने तोड़ा दम

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 10,697 नए मामले सामने आए हैं. इतने ही वक्त में कोरोना से संक्रमित 360 मरीज़ों की मौत हो गई. हालांकि राहत की खबर ये है कि शनिवार को जारी स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 14,910 कोरोना के मरीज़ ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिए गए.

संक्रमण के इन नए मामलों के साथ अब महाराष्ट्र में कुल संक्रमितों की संख्या 58 लाख 98 हज़ार 550 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ अब 106727 हो गया है. बता दें कि बीते रोज़ सरकार ने मृतकों के आंकड़े में संशोधन किया था और एक दिन में राज्य में 2213 मृतक बढ़ गए थे. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 733 नए केस रिपोर्ट हुए हैं. इतने ही समय में शहर में 18 और लोगों ने अपनी जान गंवा दी. मुंबई में एक दिन में 732 लोग कोरोना को मात देकर घर वापस लौटे.

इन नए मामलों के बाद एक कोरोना के कुल केस मुंबई में 7,15,879 तक जा पहुंचे हैं. वहीं कोरोना से रिकवर करने वालों की संख्या अब 6,82,678 हो गई है. मुंबई में आज कोरोना संक्रमितों की मौतों का कुल आंकड़ा बढ़कर 15,164 हो गया है. मुंबई में फिलहाल 15,798 एक्टिव केस हैं, यानी इतने मरीज़ों का अभी इलाज किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button