ज्ञान भंडार
महासमुंद में शराब कारोबारी के दफ्तर से 18 लाख की लूट
महासमुंद। शहर के मध्य कॉलेज रोड पर सोमवार सुबह 6 नकाबपोश लुटेरों ने शराब कारोबारी के ऑफिस से 17-18 लाख रुपये लूट लिए। पुलिस के अनुसार आरोपी हथियार से लैस थे। डाका डालने के लिए उन्होंने 2-3 हवाई फायर भी किए। ऑफिस में सोए 5-6 कर्मचारियों को धमकाकर लाकर से रुपए निकलवा कर फरार हो गए। घटनास्थल सिटी कोतवाली से 300-400 मीटर की दूरी पर है।
दिनदहाड़े डकैती के बाद आरोपियों के फरार हो जाने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर उंगली उठ रही है। मौके से पुलिस ने 2 खाली और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। सूचना मिलते ही एसपी नेहा चम्पावत मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। डॉग स्काड की मदद से पुलिस डकैतों की तलाश कर रही है।