अपराध

महिला कहती रही भैया-भैया लेकिन हैवान जंगल में खींचकर करते रहे गलत काम, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो

देश में महिला सुरक्षा का लम्बा-लम्बा प्रवचन देने वालों तक इस तरह के वीडियोज नहीं पहुँचते होंगे? या वो अब अंधे हो चुके हैं? ये वीडियो देखकर शर्म, गुस्सा, बेबसी, आक्रोश सब आ रहा है, लेकिन इसके आगे क्या? क्या कहें? किससे कहें ? किसी को कुछ नहीं कहना है, किसी को कुछ करना भी नहीं है. बस एक दूसरे का चेहरा देखना है और ये देखना है कि ये हादसा जहाँ हुआ है वो इलाका किसका है? एक बार इस सवाल का जवाब मिल जाता है तो देश के नेताओं का मकसद ही पूरा हो जाता है, क्योंकि उन्हें दूसरे का गिरेबान पकड़ने में आसानी जो हो जाती है. बाकी महिलाएं-बच्चियां मरती हैं तो मरती रहें, रेप होते हैं तो होते रहें. हमे फर्क नहीं पड़ता.

महिला कहती रही भैया-भैया लेकिन हैवान जंगल में खींचकर करते रहे गलत काम, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियोअब ट्रेंड बन गए हैं रेप के वीडियोज

कुछ समय पहले तक ट्रेंड बनाया जाता था फनी वीडियोज का, हंसी मज़ाक के वीडियोज का, लेकिन जैसे-जैसे हम आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं वैसे-वैसे भारत में अतरंगे ट्रेंड बनने शुरू हो गए हैं. अब ट्रेंड बन गए हैं रेप के वीडियोज, ट्रेंड बन गया है कि कौन कितनी क्रूरता के साथ एक महिला की इज्ज़त को लूट सकता है, ट्रेंड बन गया है कि कौन मानवता को कितना नीचे गिरा सकता है, ट्रेंड बन गया है कि कौन खुद को कितना जाहिल साबित कर सकता है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो उन्नाव का बताया जा रहा है. इस वीडियो में 3 बेशर्म युवक एक महिला को खींचते हुए जंगल में ले जा रहे हैं. जानवरों के चंगुल में फंसी महिला लगातार खुद को छोड़ देने की गुहार लगा रही है, लेकिन उन राक्षसों पर हवस का भूत सवार है.

इसी जोर जबरदस्ती के दौरान एक आरोपी कहते सुनायी दे रहा है कि ‘हमारी चप्पल उतर आएंगी अब.’ वहीँ महिला हाथ जोड़कर आरोपियों से विनती करती नजर आ रही है. महिला बेबस होकर उन जानवरों को ‘भैया’ भी कहती सुनाई पड़ रही है, लेकिन उन्हें अभी कुछ सुनाई नहीं पड़ रहा है. वो अपनी हवस के आगे अंधे-बहरे सब हो चुके हैं.

इस वीडियो में सबसे ज्यादा विचलित कर देने वाली बात यह है कि उन दानवों ने इस वीडियो को बकायदा शूट भी करवाया है. महिला लगातार खुद को बचाने के लिए मदद की गुहार लगा रही है. वो रोती-बिलखती सिर्फ यही कहती सुनाई पड़ रही है कि, “भैया..हमें छोड़ दीजिये” लेकिन उन तीनों युवकों पर इस बात का कोई असर नहीं पड़ता नज़र आ रहा है.

गनीमत की बात इतनी है कि इस वीडियो के सामने आने के बाद राज्य पुलिस की गहरी नींद टूटी है और आनन-फानन में 5 लोगों के खिलाफ FIR भी दर्ज की जा चुकी है जिनमें से 2 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

बताया जा रहा है कि इस मामले में पीड़ित महिला की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. ऐसा माना जा रहा है कि ये दरिन्दे महिला को अकेला पाकर उसे जंगल में ले जाकर उसका बलात्कार करने की कोशिश कर रहे थे, जिसमें वो कामयाब नहीं हो पाए हैं.

देखें वीडियो…

Related Articles

Back to top button