अपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यलखनऊहाथरस

हाथरस दुष्कर्म और मौत के मामले में सीएम योगी ने किया एसआईटी का गठन

हाथरस दुष्कर्म और मौत के मामले में सीएम योगी ने किया एसआईटी का गठन

लखनऊ: हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद रातों रात अंतिम सस्‍कार के बाद निशाने पर आई उत्तर प्रदेश सरकार ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गृह सचिव भगवान स्वरूप की अध्यक्षता में तीन सदस्य एसआईटी का गठन हुआ है। इसके साथ ही सीएम ने मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने का भी निर्देश दिया है।

हाथरस दुष्कर्म पीड़िता की सफदरजंग अस्पताल में अस्पताल में मौत

एसआईटी में दलित और महिला अधिकारी भी शामिल हैं। गृह सचिव भगवान स्वरूप, डीआईजी चंद्र प्रकाश और सेनानायक पीएसी आगरा पूनम एसआईटी के सदस्य होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में लाने के निर्देश दिया है।  सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना की तह तक जाने के साथ ही समयबद्ध रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। एसआईटी अपनी रिपोर्ट 7 दिनों के अंदर पेश करेगी।

आपको बता दें कि हाथरस जिले के चंदपा थाने के गांव में 14 सितंबर में दलित लड़की के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। इसके साथ ही उस पर जानलेवा हमला किया गया। परिवार वालों का आरोप है कि सुबह साढ़े नौ बजे के करीब चार दबंगों ने लडकी के साथ गैंग रेप और दरिंदगी की।

देवरिया में पुलिस औऱ बदमाशों के बीच LIVE मुठभेड़, तस्वीरें हुईं वायरल

घटना के 9 दिन बाद लड़की होश में आई तो इशारों से अपना दर्द बयान किया। पीड़िता को पहले अलीगढ़ में इलाज के लिए भेजा गया और वहां हालात बिगड़ने पर उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भेजा गया।

अफसोस है कि दुष्कर्म पीड़िता को बचाया नहीं जा सका और मंगलवार तड़के युवती ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत के बाद पुलिस शव को लेकर हाथरस पहुंची।

उस वक्त रात के 12 बजकर 45 मिनट हो रहे थे। एंबुलेंस के पहुंचते ही लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। नाराज ग्रामीण सड़क पर ही लेट गए। एसपी-डीएम लड़की के बेबस पिता को अंतिम संस्कार के लिए समझाते रहे।

पुलिसवालों ने अंतिम संस्कार के वक्त घेरा बना लिया। किसी को चिता के पास जाने तक नहीं दिया। पुलिस के इस रवैये पर ग्रामीणों में जबरदस्त गुस्सा है।

पीएम मोदी ने सीएम योगी से की चर्चा

हाथरस घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है। पीएम मोदी ने सीएम योगी दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की बात कही है। बातचीत की जानकारी सीएम योगी ने ट्विट के माध्यम से दी है।

हाथरस पुलिस ने जबरन कर दिया दुष्कर्म पीड़िता का अन्तिम संस्कार, देखे वीडियो

दोस्तों देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।    

 

Related Articles

Back to top button