राष्ट्रीय

महिला कांग्रेस की बैठक में मारपीट के मुद्दे पर जल्द होगी कार्रवाई- अध्यक्ष शोभा ओझा

नई दिल्ली : महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत की तैयारी के लिए कांग्रेस भवन में हुई बैठक के दौरान कांग्रेस नेत्रियां आपस में भिड़ गईं| सोमवार शाम चली बैठक में उनके बीच मारपीट हो गई, जिसकी एफआईआर दर्ज कराई गई| मारपीट के बाद महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव नीना यूसुफ ने कोतवाली थाने में तीन महिला कांग्रेस पदाधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई| पूरा घटनाक्रम प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष के सामने हुआ| गौरतलब है कि इसके पूर्व भी नीना यूसुफ ने कांग्रेस पदाधिकारियों पर मानसिक दबाव का आरोप लगाकर विगत मई माह में इस्तीफे की पेशकश की थी, जिसके बाद से उनके पार्टी छोड़ने की अटकलें तेज थीं| महिला कांग्रेस में घमासान और प्रदेश महासचिव नीना यूसुफ से मारपीट की शिकायत दिल्ली तक पहुंच गई है। महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष शोभा ओझा गुरुवार को यहां आने वाली हैं। शनिवार को प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक लेंगी, जिसमें घटनाक्रम की पूरी जानकारी लेंगी। ओझा ने कहा कि महिला कांग्रेस में अनुशासन तोड़ने और पार्टी की छवि खराब करने वाली नेत्रियां नहीं रहेंगी। जिसकी भी गलती पाई जाएगी, उसके खिलाफ निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी।

Related Articles

Back to top button