टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

गुजरात में चक्रवाती तूफान के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

अहमदाबाद । गुजरात के वेरावल के पश्चिम-दक्षिण तट से 170 किलोमीटर दूर पूर्व-मध्य व उत्तर-पूर्वी अरब सागर में निम्नदाब बनने लगा है। आशंका है कि अगले 24 घंटे में यह चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा और 72 घंटे बाद ओमान तट की ओर बढ़ जाएगा।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, चक्रवाती तूफान के कारण गुजरात के सौराष्ट्र व कच्छ क्षेत्र की कई जगहों पर हल्की और मध्यम बारिश के आसार हैं। हालांकि, तटीय क्षेत्र में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश की आशंका है। इस दौरान मौसम काफी खराब रहेगा और 45-65 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। मछुआरों को अगले 48 घंटे के दौरान गुजरात से लगे पूर्व-मध्य और उत्तर-पूर्व अरब सागर में न जाने की सलाह दी गई है।

IMD ने बताया, गुजरात से लगे अरब सागर के पूर्व-मध्य व उत्तर-पूर्व क्षेत्र में बना निम्नदाब 15 किलोमीटर की रफ्तार से पश्चिम-उत्तरपश्चिम की तरफ बढ़ रहा है। रविवार को दिन के 11:30 बजे यह वेरावल से 170, पाकिस्तान के कराची से 570 व मस्कट के ओमान से 1170 किलोमीटर दूर था।

Related Articles

Back to top button