अपराधटॉप न्यूज़राज्य

महिला को डायन बता पीट पीटकर मार डाला

dayanपालघर (महाराष्ट्र)। गांव के तीन लोगों ने 40 वर्षीय महिला की कथित रूप से हत्या कर दी क्योंकि उनका मानना था कि महिला के शरीर पर प्रेतात्मा का वास है। पुलिस ने आज बताया कि जिले के मनोर कस्बे के पास स्थित निने गांव निवासी सविता नरेश गोलिम और आरोपी के बीच गांव में पैतक कषि भूमि को लेकर कुछ विवाद था।
मनोर थाने के उपनिरीक्षक आऱ ए़ बोरे ने बताया कि आरोपियों का यह भी मानना था कि महिला के शरीर पर प्रेतात्मा का वास है। पुलिस ने आरोपियों के नाम का खुलासा नहीं किया है। बोरे ने कहा, तीन लोग कल दोपहर उसके घर आए और उसपर लाठी से हमला किया। महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। उन्होंने बताया, तीनों ने महिला के शव को पास ही गोबर फेंकने के लिए बने गडढे में फेंक दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या सहित भारतीय दंड संहिता की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बोरे ने बताया कि तीनों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है और मामले की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button