राष्ट्रीय

महिला सीएमओ के सार्वजनिक रूप से कपड़े उतरवाकर नाली साफ करवाई

sad-woman-11स्तक टाइम्स एजेन्सी/ रीवा. मध्य प्रदेश सतना में पार्षदों के पतियों और कुछ नेताओं पर महिला सीएमओ के सार्वजनिक रूप से कपड़े उतरवाकर नाली साफ करवाने का आरोप लगा है. दूसरी ओर आरोपी इस मामले को झूठा बताते हुए सीएमओ को भ्रष्ट अफसर बता रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक ये पूरी घटना 14 जनवरी की है. जब सतना की जैतवारा नगर परिषद उपाध्यक्ष साधना गौतम के पति संतोष गौतम, ठेकेदार संजय शुक्ला, पार्षद अफसाना बेगम के पति अब्दुल नसीम, पार्षद सन्नो के पति बल्लू और पार्षद लीला के पति भाईलाल डोहर सहित कुछ अज्ञात लोगों ने सीएमओ रोहणी प्रसाद गुप्ता को प्रताड़ित किया.

सीएमओ का आरोप है कि पहले तो इन लोगों ने उनके घर से उनका सामान बाहर फेंक दिया और उसके बाद उनके कपड़े उतरवाकर उनसे सबके सामने नाली साफ करवाई, बाद में उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई. आरोप है कि ये पूरी घटना जैतवारा थाने के सब इंस्पेक्टर और एएसआई के सामने हुई लेकिन उन्होंने हस्तक्षेप नहीं किया.

घटना के बाद पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट भी करवाई पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. आखिरकार रोहणी प्रसाद गुप्ता ने भोपाल आकर नगरीय विकास विभाग के कमिश्नर विवेक अग्रवाल से इसकी शिकायत की, जिन्होंने रीवा आईजी से बात कर रोहणी को सुरक्षा की दृष्टि से दो गार्ड मुहैया करवाए.

दूसरी ओर आरोपियों का कहना है कि सीएमओ रोहणी भ्रष्टाचार में लिप्त है. उन्होंने 75 रुपए कीमत का पाइप 250 रुपए में खरीदा और सामुदायिक भवन पर कब्जा कर घर बना लिया. इसका जब विरोध किया गया तो रोहणी ने सभी पर ये झूठे इल्जाम लगा दिए.

 

Related Articles

Back to top button