फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर नदीम अबरार ढेर, संदिग्ध घर पर पहुंचते ही शुरू हुई मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. श्रीनगर के मलूरा पारिंपोरा इलाके में सोमवार की शाम से चल रहे एनकाउंटर (Srinagar Encounter) में सेना ने लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर नदीम अबरार (LeT top commander Nadeem Abrar) को मार गिराया है. इसी के साथ दो और आतंकी भी ढेर कर दिए गए हैं. हालांकि इस एनकाउंटर में CRPF के एक अधिकारी समेत दो जवान घायल भी हो गए हैं. एक अधिकारी ने बताया कि अबरार श्रीनगर बारामुला सीमा पर कई हत्याओं और आतंकी गतिविधियों में शामिल था.

जम्मू-कश्मीर IGP विजय कुमार ने बताया कि हाइवे पर हमला करने वाले आतंकियों के बारे में सेना को स्पेशल इनपुट मिला था. इनपुट की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए हाइवे के किनारे जम्मू-कश्मीर पुलिस (JKP) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के संयुक्त नाके (Joint Checks) लगाए गए थे. परिमपोरा नाके पर एक गाड़ी को रोका गया और उनसे पहचान पूछी गई. इस दौरान, पीछे की सीट पर बैठे मास्क पहने व्यक्ति ने अपना बैग खोलने की कोशिश की और ग्रेनेड निकाल लिया. ये देखते ही, नाका टीम भी तेजी से हरकत में आई और पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति को पकड़ लिया.

ड्राइवर और पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति, दोनों को पकड़कर पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां उसका मास्क उतारने के बाद पता चला कि वह लश्कर-ए-तैयबा का एक टॉप कमांडर आतंकवादी अबरार था. उसे जेकेपी, CRPF और सेना की तरफ से पूछताछ के लिए रखा गया था. उसके पास से एक पिस्टल और हथगोला भी बरामद किया गया है. जेकेपी, CRPF और सेना की संयुक्त टीमों की तरफ से लगातार पूछताछ करने पर उसने खुलासा किया कि उसने मलूरा स्थित एक घर में अपनी AK-47 राइफल रखी थी.

उसके इस खुलासे के बाद मलूरा में स्थित उस संदिग्ध घर की उचित घेराबंदी कर हथियार बरामद करने के लिए अबरार को उस घर ले जाया गया. टीम ने कथित हथियार को बरामद करने के लिए जैसे ही घर में प्रवेश किया, तो अबरार के एक सहयोगी, जो एक पाकिस्तानी आतंकवादी है (जिसके बारे में अबरार ने कुछ भी खुलासा नहीं किया) ने टीम पर गोली चला दी. शुरुआती मुठभेड़ में CRPF के 3 जवान घायल हो गए और तलाशी दल के साथ जा रहे आतंकी अबरार की मुठभेड़ हो गई.

घायल जवानों को बाहर निकाला गया और टीम के बाकी सदस्यों ने मोर्चा संभाला. जेकेपी, CRPF और सेना के जवानों ने उस घर की मजबूती से घेराबंदी की और जवाबी कार्रवाई की गई. बाद में हुई गोलीबारी में घर के अंदर से फायरिंग करने वाला विदेशी आतंकवादी ढेर हो गया और साथ में अबरार भी वहीं मारा गया. घटनास्थल से दो AK-47 राइफल और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं. एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है.

Related Articles

Back to top button