फीचर्डराष्ट्रीय

मां को चाकुओं से गोदते रहे मामा, पिता देखते रहे

sister-murder-in-ludhiana-of-punjab_1463291549मामा हमारी मां के ऊपर बैठकर चाकू से वार करता रहा और पापा खड़े तमाशा देखते रहे। यह दर्द भरी दास्तां सुनाई मृतक महिला के 19 साल के बेटे और 15 साल की बेटी ने।

वारदात पंजाब के लुधियाना में अंजाम दी गई। युवक‌ ने अपने जीजा के साथ मिलकर बहन को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। मामला पुश्तैनी जमीन के बंटवारे का बताया जा रहा है। आरोपी ने बच्चों के सामने ही उनकी मां की हत्या कर दी। मृतका का नाम तस्वीर कौर बताया जा रहा है।
आरोपी का नाम सुरजीत सिंह बताया जा रहा है। वारदात में मृतका के पति सुखविंद्र ने उसका पूरा साथ दिया। कत्ल करने के बाद आरोपियों ने चाकू को धोया और बच्चों को धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने मृतक के बेटे अभिषेक की शिकायत पर उसके सुखविंद्र और सुरजीत के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतका की हरियाणा के सिरसा में जमीन थी, जिसके लिए उसका अपने भाइयों के साथ विवाद चल रहा था। पिता के मौत के बाद इस जमीन का भाई बहनों में बंटवारा हो गया था, लेकिन सुरजीत सारी जमीन हड़पना चाहता था। वह धोखे से जमीन बेचने की फिराक में था। तस्वीर कौर को इसका पता चला तो उसने अदालत में केस कर दिया।

अभिषेक ने बताया कि 15 दिन पहले ही कोर्ट का फैसला आया था, तब से सुरजीत अकसर उसकी मां के साथ झगड़ा करता था। बातों बातों में उसने कई बार तस्वीर कौर को मारने की धमकी भी दी। वहीं, दूसरी ओर तस्वीर कौर का पति सुखविंद्र से अकसर झगड़ा होता था। वे भी सुरजीत की तरफदारी किया करते थे।

अभिषेक ने बताया कि शनिवार दोपहर को सुरजीत घर आया और बातचीत करने लगा। उसने पीने के लिए पानी मांगा तो तस्वीर कौर उसे पानी देने लगी। इसी बीच सुरजीत ने उन्हें धक्का दे दिया और वे गिर गई। इसके बाद सुरजीत ने चाकू निकाला और उस पर वार करने शुरू कर दिए। वह तब तक वार करता रहा, जब तक उनकी सांस नहीं टूट गई। वहीं, सुखविंद्र खड़ा होकर ये सब देखता रहा।

 

Related Articles

Back to top button