
देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में 12वीं के एक छात्र ने मां द्वारा नए कपड़े दिलवाने का वादा पूरा न करने पर आत्मघाती कदम उठा लिया।

उसने किचन में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मौके से किसी तरह का सुसाइड नोट तो नहीं मिला है, लेकिन पुलिस का कहना है कि कपड़ों की मांग पूरी न होने को लेकर तनाव में था।
प्रेमनगर पुलिस को बुधवार को सूचना मिली कि कोल्हूपानी में रहने वाले छात्र मुकुल कुमार (18) ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
कमरे की तलाशी में किसी तरह की सुसाइड नोट नहीं मिला
बराबर वाले कमरे में सोई हुई थी मां इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किचन में पंखे के कुंडे से लटके शव को नीचे उतारा। कमरे की तलाशी में किसी तरह की सुसाइड नोट नहीं मिला।