जीवनशैली

माइक्रोसाॅफ्ट ने बनाया बेहद सस्ता कैमरा जाे देख सकता है शरीर के आर-पार!

hypercam-1444968117दस्तक टाइम्स/एजेंसी- नई दिल्ली: वैज्ञानिक ने हाइपरकैम नामक एक एेसा कैमरा बना लिया है जो किसी भी आॅब्जेक्ट के आर-पार देख पाने में सक्षम है।

जहां साधारण कैमरा द्रश्य लाइट का इस्तेमाल करता है वहीं hypercam द्रश्य आैर अद्रश्य नीयर इंफ्रारैड लाइट का यूज करता है।

हाइपरकैम हाइपरस्पैक्ट्रल इमेजिंग तकनीक पर काम करता है। इसमें यह संपूर्ण इलैक्ट्रोमेग्नेटिक स्पैक्ट्रम से लाइट के फोटोज कलेक्ट कर सैटेलाइट फुटेज से लेकर फिंगरप्रिंट इंस्पैक्शन आैर फूड सेफ्टी इंस्पैक्शन तक के सारे कामों को बखूबी अंजाम देता है।

इस दौरान यह 17 अलग-अलग लाइट वेवलैंथ का इस्तेमाल करते हुए हरेक के लिए एक इमेज बनाता है।

यूनिवर्सिटी आॅफ वाॅशिंगटन आैर माइक्रोसाॅफ्ट रिसर्च द्वारा बनाया गया यह विशेष कैमरा हाल ही में संपन्न यूबिकाॅम्प 2015 काॅन्फ्रेंस में पेश किया गया है।

हाइपरकैम की कीमत भी काफी चौंकाने वाली है। यह कैमरा 3300 रुपए से शुरु होकर 52800 रुपए तक बताया जा रहा है। वैज्ञानिकों के मुताबिक बाजार में उपलब्ध हाइपरस्पैक्ट्रल कैमरा हाइपरकैम के मुकाबले काफी महंगे हैं।

 

Related Articles

Back to top button