नई दिल्ली: भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार को बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून इस साल 10 जुलाई के आसपास दिल्ली पहुंचेगा। मानसून 15 साल में पहली बार इतनी देर से दिल्ली में दस्तक देगा। पश्चिमी यूपी, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ और हिस्सों तथा दिल्ली में 10 जुलाई के आसपास मानसून के आगे बढ़ने की संभावना है।
आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक, इससे पहले 2006 में 9 जुलाई को मानसून दिल्ली पहुंचा था। साल 2002 में दिल्ली में पहली मानसूनी बारिश 19 जुलाई को हुई । यहां सबसे देर से मानसून 1987 में 26 जुलाई को पहुंचा था।
बता दें कि केरल में दो दिन देर से दस्तक देने का बाद मानसून रफ्तार पकड़ते हुए सामान्य से 7 से 10 दिन पहले देश के पूर्वी मध्य और उत्तर पश्चिमी हिस्से में पहुंच गया था, लेकिन उसके बाद इसके आगे बढ़ने के लिए हालात विपरीत बने रहे। ऐसे में मानसून कमजोर होकर रुक रुककर आगे बढ़ने लगा।