ज्ञान भंडार
मान्यताओं से कहीं ज्यादा ठंडी हो सकती है शुरूआती समय की पृथ्वी
एजेन्सी/ लंदन : एक नए अध्ययन के अनुसार शुरूआती चरण में हमारी धरती हमारी मान्यताओं से भी ज्यादा ठंडी हो सकती है और बहुत संभव है कि यहां जीवन का पहला प्रादुर्भाव बर्फ से ठंडे किसी महासागर में हुआ हो।
नार्वे में युनिवर्सिटी ऑफ बर्गेन के प्रोफेसर हेराल्ड फर्नेस ने बताया, ‘हमने इस बात के साक्ष्य पाए हैं कि साढ़े तीन अरब साल पहले धरती का पर्यावरण काफी ठंडा था।’ उन्होंने बताया कि जिन चट्टानों का अध्ययन किया गया वह अक्षांशों पर जमा थीं और कैनरी द्वीपों से तुलना करने लायक। इनमें से कुछ अवसादी चट्टानें ज्वालामुखीय चट्टानों से मिल गई जो कि ठीक वैसी ही हैं जैसी कि हाल के हिमयुग के समान ही हैं।
फर्नेस ने बताया कि इससे यह आभास होता है कि साढ़े तीन अरब वर्ष पहले धरती शायद वैश्विक स्तर पर काफी ठंडी थी। यह अध्ययन साइंस एडवांसेज जर्नल में प्रकाशित हुआ है।