संजय दत्त के पैरोल की अवधि बढ़ाने की अर्जी
मुंबई (एजेंसी)। अपनी पत्नी मान्यता के इलाज के लिए जेल से बाहर आए अभिनेता संजय दत्त के पैरोल और बढ़ाई जा सकती है। सूत्रों ने बताया कि संजय ने पैरोल की अवधि बढ़ाने की अर्जी दी है। फिलहाल संजय एक महीने के पैरोल पर जेल से बाहर हैं और पैरोल अवधि मात्र 10 दिनों में खत्म हो रही है। खबर है कि संजय दत्त इस बाबत एक अर्जी यरवाडा जेल के पुलिस विभाग को भेज भी चुके हैं लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। संजय दत्त की पत्नी मान्यता ग्लोबल अस्पताल में भर्ती है। डाक्टरों के अनुसार मान्यता के लीवर में ट्यूमर है और उन्हें हृदय संबंधी बीमारी होने का भी संदेह है। उनके दिल और ट्यूमर का इलाज चल रहा है। मान्यता की सर्जरी अभी हुई नहीं है, संभावना है कि सर्जरी जल्द होगी लेकिन इसके बाद भी मान्यता को बहुत देख-रेख की जरूरत है जिससे कि अनुमान लगाया जा रहा है कि संजय दत्त अपनी पैरोल अवधि को बढ़ा सकते हैं। संजय दत्त ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई थी कि उनकी पत्नी मान्यता दत्त गंभीर बीमारी से ग्रसित है, ऐसे में संजय दत्त का उनके साथ रहना काफी जरूरी है। लेकिन पैरोल की मंजूरी के एक दिन पहले ही मान्यता दत्त एक फिल्मी पार्टी में सहज देखी गई थीं। जिसके बाद से संजय दत्त के पैरोल का विरोध हुआ था, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन ने संजय दत्त को ही सही माना और उन्हें एक महीने की मंजूरी दे दी। 1993 के मुंबई विस्फोट मामले में पांच साल की सजा काट रहे संजय दत्त अभी 30 दिन के पैरोल पर हैं।