राजनीति

मायावती ने व‌िपक्ष‌ियों पर साधा न‌िशाना

Mayawati_PTIअगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान क्रम में रविवार को आजमगढ़ में बसपा सुप्रीमो मायावती ने विरोधी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। रैली आयोजन स्थल पर जुटे जन समुदाय को देखते हुए मायावती ने मुलायम सिंह यादव पर तंज कसते हुए कहा कि सपा सुप्रीमो के लिए यह मैदान बहुत बड़ा था और बीएसपी के लिए बहुत छोटा है। समर्थकों की मौजूदगी की ओर इशारा करते हुए मायावती ने कहा कि अगली बार यूपी में ‘सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय’ की सरकार बनेगी।
  
पूर्वांचल की बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए हैं। उन्होंने पूछा कि क्या किसानों की आय दोगुनी हुई है? क्या यहां के कारखाने शुरू हुए हो गए हैं। गोरखपुर में बंद पड़े कारखाने मोदी सरकार अब याद आए हैं, जब चुनाव में सिर्फ कुछ महीने बाकी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए हैं। इन्होंने अपने वायदों के मुताबिक दस प्रतिशत भी काम नहीं किए हैं। 

बसपा सुप्रीमो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर धन्नासेठों के लिए काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार आसानी से पूंजीपतियों के कर्ज माफ कर देती है। दूसरी ओर छोटे किसानों को इतना परेशान किया जाता है कि वे आत्महत्या करने को मजबूर हो जाते हैं। इसके लिए उन्होंने बीजेपी के साथ कांग्रेस को भी जिम्मेदार ठहराया। 

Related Articles

Back to top button