व्यापार

मार्केट में लगातार गिरावटके चलते निफ्टी 9700 तो सेंसेक्स 31126 अंक पर खुला

घरेलू मार्केट में लगातार गिरावट का दौर जारी है. वैश्विक बाजार से मिले-जुले संकेतों का एशियाई बाजार पर काफी असर पड़ा है. इसकी वजह से घरेलू बाजार में भी दबाव नजर आ रहा है. गुरुवार को निफ्टी 40 अंक लुढ़क कर 9696 अंक पर तो सेंसेक्स 59 अंक गिरकर 31104 पर  कारोबार कर रहा है.

रुपये में भी गिरावट का दौर जारी

रुपये में भी गिरावट का दौर लगातार जारी है. गुुरुवार को 1 डाॅलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे की गिरावट के साथ खुला. रुपया डाॅलर के मुकाबले 65.78 के स्तर पर खुला. इसकी वजह से रुपया 14 मार्च के बाद निचले स्तर पर पहुंच गया है.

आॅटो-कंज्यूमर ड्युरेबल्स के शेयरों की बिकवाली बढ़ी

आॅटो, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और रियलिटी शेयरों में बिकवाली बढ़ने से मार्केट पर दबाव बना है. बुधवार को भारतीय सेना की तरफ से म्यांमार बाॅर्डर पर की गई कार्रवाई का भी मार्केट पर काफी ज्यादा असर पड़ा है. इसकी वजह से मार्केट दबाव में आ गया और शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए. बुधवार को सेंसेक्स जहां 440 अंक टूटकर 31159 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 136 अंक गिरकर 9735 के स्तर पर बंद हुआ.

Related Articles

Back to top button