व्यापार

सेंसेक्स में दर्ज की गई 604 अंक की भारी गिरावट

sensex downमुंबई : अमेरिका में अनुमान से पहले ब्याज दर बढ़ाए जाने की आशंका से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 604 अंक टूटकर 29,000 अंक से नीचे आ गया जबकि निफ्टी 181 अंक गिरकर 8,800 अंक से नीचे बंद हुआ। बाजार में बिकवाली दबाव इतना जबरदस्त था कि फार्मा शेयरों को छोड़कर बाकी सभी क्षेत्र के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। डॉलर के मुकाबले रुपया में गिरावट के रुख से भी बाजार की धारणा प्रभावित हुई। तीस प्रमुख शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 28,799.76 अंक तक लुढक गया था। बाद में यह हल्का उबरा और 28,844.78 अंक पर बंद हुआ जो पिछले बंद की तुलना में 604.17 अंक नीचे है। गत 6 जनवरी के बाद किसी एक दिन में सेंसेक्स में सबसे बड़ी गिरावट है। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 181 अंक टूटकर 8,756.75 अंक पर बंद हुआ। अमेरिका में सकारात्मक रोजगार संबंधी आंकड़ों के अलावा कुछ अन्य संकेतों से बाजार में ऐसी अटकलें बढ़ गई है कि वहां का बैकिंग विनियामक अमेरिकी फेडरल रिजर्व जल्द ही नीतिगत ब्याज दरें बढ़ा सकता है जो अभी शून्य के करीब है।

Related Articles

Back to top button