मार्च से पोस्ट ऑफिस से पासपोर्ट बनवाने की मिलेगी सुविधा, ऐसे करें अप्लाई
नई दिल्ली। देश में अब पासपोर्ट बनवाना और भी आसान हो गया है। अगले महीने से चुनिंदा शहरों के लोग पोस्ट ऑफिस से पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन कर सकेंगे। यह विदेश मंत्रालय की महत्वाकांक्षी योजना के तहत किया जा रहा है। इसका मकसद पासपोर्ट जारी करने की प्रक्रिया को आसान बनाना और समूचे देश में पासपोर्ट दफ्तरों से बोझ को कम करना है जिनके पास बड़ी संख्या में आवेदन आते हैं।
पोस्ट ऑफिस से पासपोर्ट का इन शहरों के लोग उठा सकेंगे फायदा
परियोजना के पहले चरण में राजस्थान, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक और झारखंड सहित कुछ अन्य राज्यों के चुनिंदा डाकघरों में पासपोर्ट सेवा उपलब्ध होगी। पासपोर्ट जारी करने वाला विदेश मंत्रालय मार्च के पहले पखवाड़े तक कुछ चुनिंदा शहरों में योजना शुरू करने के लिए सभी इंतजाम कर रहा है।
देश में 38 पासपोर्ट ऑफिस कर रहे काम
फिलहाल समूचे देश में 38 पासपोर्ट दफ्तरों की विस्तारित इकाइयों के रूप में 89 पासपोर्ट सेवा केंद्र काम कर रहे हैं। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, सरकार ने 2016 में 1.15 करोड़ पासपोर्ट और अन्य संबंधित सेवाएं दी थीं।