अपराध

माेबाइल पर गाना बजाने से राेका ताे युवक ने कर दी महिला की हत्या

दस्तक टाइम्स / एजेंसी

moलखनऊः दरवाजे पर युवक द्वारा माेबाइल पर गाना बजाने से राेकना एक महिला काे इतना भारी पड़ गया की उसे जान से हाथ धाेना पड़ा। आराेपी युवक ने महिला की कुल्हाडी से हत्या कर दी आैऱ फरार हाे गया। पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है आैर आराेपी की तलाश कर रही है।यह वारदात उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में तिकोनियां कोतवाली के तकियापुरवा गांव की है।तकियापुरवा निवासी सोनू गांव के ही शहज़ाद के घर के सामने मोबाइल से अश्लील गाना बजा रहा था। घर में बेटियां थीं तो मां कल्लो को गाना कुछ अटपटा सा लगा। इसी को लेकर शहज़ाद की पत्नी कल्लो (35) घर से बाहर आई और सोनू को गाना बन्द करने की हिदायत दी। सोनू कल्लो से बदजुबानी करने लगा। इस पर कल्लो ने उसे दूर जाकर गाना बजाने को कहा। कल्लो और सोनू के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई। आरोपी सोनू फिर भी नहीँ माना इस पर पड़ोसन कल्लो ने सोनू के घर जाकर उसकी शिकायत करने की बात कहीं।इस पर सोनू ने कल्लो को घर न जाने को कहा। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि सोनू आगबबूला हो गया। घर से कुल्हाड़ी निकाल लाया और कल्लो पर हमला कर दिया। पहले तो कल्लो ने बचाव करने का प्रयास किया बाद में आरोपी युवक ने कल्लो को ज़मीन पर पटककर कुल्हाड़ी से उसके चेहरे पर पूरी ताकत से वार कर मौत के घाट उतार दिया। दिनदहाड़े हुई इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई और सैकड़ों ग्रामीण मौका-ए-वारदात पर पहुंच गएबेटी ने मां की हालत देखी तो गश खाकर गिर पड़ी। थोड़ी देर बाद ही कोतवाल तिकुनिया से फ़ोर्स तकियापुरवा पहुंच गई। लाश को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सीओ निघासन मो.इब्राहिम ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज़ कर आरोपी युवक सोनू की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button