उत्तर प्रदेश

मिलावटी दूध ने ले ली दो बच्चों की जान

milk_smallलखनऊ, 5 अक्टूबर. बलरामपुर जिले में बीती रात एक ही परिवार के 5 बच्चे दूध पीने से बीमार हो गए. इनमें से दो बच्चों ने अस्पताल पहुँचने से पहले ही दम तोड़ दिया. तीन बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं. हादसा बलरामपुर की तुलसीपुर तहसील से 20 किलोमीटर दूर भगहा कला गाँव का है.

दूध-दही में मिलावट के मामलों पर यूपी में रोक नहीं लग पा रही है. आये दिन लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. बीती रात बलरामपुर के भगहा कला गाँव में रहने वाले गिरधारी लाल गुप्ता के पाँचों बच्चों सुमन (10), रमन (8), ममता (4), महिमा (3) और एक वर्षीय विशाल ने सोने से पहले दूध पिया. दूध पीने के कुछ देर बाद ही सभी बच्चों को उल्टी-दस्त शुरू हो गए. कुछ ही देर में विशाल और महिमा ने दम तोड़ दिया. बाकी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बलरामपुर के सीएमओ ने बताया कि उन्हें फ़ूड पोइजनिंग की जानकारी है. उन्होंने दूध के सैम्पल जांच के लिए लैब भिजवा दिए हैं.

 

Related Articles

Back to top button