जीवनशैली
मिलिट्री स्टैंडर्ड के साथ LG ने लॉन्च किया X4+का स्मार्टफोन
LG ने शुक्रवार को अपना नया स्मार्टफोन LG X4+ को साउथ कोरिया में पेश किया। एलजी एक्स4 प्लस कंपनी का पहला ऐसा फोन है जिसमें LG Pay का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इस फोन के खासियत की बात करें तो इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर के जरिए सेल्फी और स्क्रीनशॉट लेने का फीचर है। यह फोन मोरक्कन ब्लू और लैवेंडर वायलेट कलर वेरियंट में मिलेगा। वहीं इस फोन ने यूएस डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस के 6-पार्ट MIL-STD 810G मिलिट्री स्टैंडर्ड को भी पास किया है जिसमें वाइब्रेशन, हाई टेम्परेचर, लो टेम्परेचर और थर्मल शॉक जैसे टेस्ट शामिल हैं। तो आइए जानते हैं इस फोन की अन्य खासियत और कीमत।