मनोरंजन

मीना कुमारी के 85वे जन्मदिन पर गूगल ने ऐसे किया याद

हिंदी सिनेमा में ‘ट्रेजडी क्वीन’ के नाम से मशहूर हीरोइन मीना कुमारी का आज 85वां जन्मदिन है। अपनी शानदार एक्टिंग और लाजवाब खूबसूरती के लिए फिल्म इंडस्ट्री के साथ साथ आम जनता के दिल में वो आज भी जिंदा हैं। सिर्फ एक नजर देखकर सभी को अपना कायल बनाने वाली एक्ट्रेस मीना कुमारी की याद करते हुए गूगल ने बहुत ही शानदार डूडल बनाया है। करीब तीन दशकों तक बॉलीवुड पर राज करने वाली मीना कुमारी ने कई फिल्मों में कुछ ऐसा अभिनय किया था कि लोग उन्हें आज भी भुला नहीं पाए हैं। फिल्म ‘साहब बीवी और गुलाम’ के गीत ‘न जाओ सैयां छुड़ाके बैयां..’ के लिए फैंस उन्हें आज भी याद करते हैं।
आपको बता दें कि मीना कुमारी का जन्म मुंबई में 1 अगस्त, 1932 को हुआ था। उनका असली नाम महजबीं बानो था। उनके पिता अली बख्स पारसी रंगमंच के कलाकार थे और मां थियेटर में एक्टिंग करती थीं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मीना कुमारी का बचपन आर्थिक संकटों के बीच गुजरा था। उन्होंने जीवन का असली दर्द सहा था इसलिए उनकी फिल्मों में दुख का दृश्य उनके अभिनय से जीवंत हो उठता था। मीना कुमारी ने ज्यादातर दुख भरी कहानियों पर आधारित फिल्मों में ही काम किया है। इसलिए उन्हें हिंदी फिल्मों की ‘ट्रेजिडी क्वीन’ भी कहा जाता है।

Related Articles

Back to top button