राष्ट्रीय
मुंबई-अहमदाबाद के बीच चलेगी बुलेट ट्रेन, भारत-जापान के बीच हुआ करार
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे के बीच दिल्ली के हैदराबाद हाउस में हुई 9वें सालाना शिखर वार्ता में दोनों देशों के बीच बुलेट ट्रेन नेटवर्क और रक्षा उपकरण के अलावा कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए।
इस अवसर पर पीएम मोदी ने 1 मार्च, 2016 से जापानियों को वीजा ऑन अराइवल की भी घोषणा की। पीएम ने कहा कि रेल विकास के लिए जापान 10 अरब डॉलर की मदद देगा। इसके तहत मुंबई-अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन चलेगी, जो कि भारतीय रेल में नई क्रांति लाएगी। जापानी पीएम ने साझा बयान में अपने संबोधन की शुरुआत नमस्कार से साथ की।