National News - राष्ट्रीयउत्तर प्रदेश

मुजफ्फरनगर हिंसा जांच आयोग का समय बढ़ेगा

nagrलखनऊ (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश सरकार मुजफ्फरनगर हिंसा की जांच के लिए गठित एक सदस्यीय न्यायमूर्ति विष्णु सहाय आयोग का समय बढ़ा सकती है। सहाय आयोग को जांच पूरी करने के लिए दिया गया समय सोमवार को समाप्त होने वाला है। जांच पूरी न कर पाने पर न्यायमूर्ति सहाय ने सरकार से और वक्त मांगा है। गृह विभाग के सचिव कमल सक्सेना ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि सहाय आयोग का समय बढ़ाने के बारे में राज्य सरकार की तरफ  से सोमवार या मंगलवार तक निर्णय लिया जाएगा। मुजफ्फरनगर और पास के जिलों में विगत सात सितंबर को भड़की हिंसा की घटना के जांच के लिए राज्य सरकार ने सेवानिवृत्त न्यायाधीश विष्णु सहाय की अध्यक्षता में एकल सदस्यीय आयोग का गठन किया था। न्यायमूर्ति सहाय ने 11 सितंबर को कार्यभार संभाला था। मुजफ्फरनगर में कार्यालय खुलने के बाद अक्टूबर से उन्होंने विधिवत जांच शुरू की। अब तक उन्होंने 55० लोगों के बयान लिए हैं। अभी भी 4०० से अधिक लोगों के बयान दर्ज होने हैं। इस स्थिति में आयोग को रिपोर्ट तैयार करने में थोड़ा वक्त और लगेगा। गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर हिंसा में 62 लोगों की मौत हुई और 5० ००० से ज्यादा लोग बेघर हुए। पीड़ितों के लिए बनाए गए राहत शिविर में रह रही एक किशोरी के साथ पिछले दिनों सामूहिक दुष्कर्म भी हुआ था।

Related Articles

Back to top button