फीचर्डराष्ट्रीय

मुंबई का लापता इंजीनियर पाकिस्तान की जेल में : रिपोर्ट

india-pakistan-kashmir-border-loc-reuters_650x400_41442933037मुंबई: पिछले 3 साल से गायब भारतीय इंजीनियर हामिद अंसारी का आखिरकार पता चल गया है। पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून में छपी ख़बर के मुताबिक पाकिस्तान सरकार ने माना है कि हामिद इस वक्त पाकिस्तानी सेना की जेल में है। वहां उस पर सेना की अदालत में मुकदमा चलाया जा रहा है।

तीन साल पहले एनडीटीवी ने अपनी एक रिपोर्ट में हामिद के गायब होने की खबर को दिखाया था। मुंबई के अंधेरी का हामिद अंसारी साल 2012 में नौकरी के सिलसिले में अफगानिस्तान गया था। वहां सोशल मीडिया के जरिये कोहात की एक लड़की से उसकी दोस्ती हुई जिसके बाद वह सीमा पार कर पाकिस्तान के कोहात चला गया। वहां हामिद एक होटल में ठहरा था तभी कुछ लोग आ कर उसे जबरदस्ती उठा ले गये। इसके बाद उससे किसी तरह का संपर्क नहीं हो पाया।

घरवालों को सूचना नहीं
मुंबई में हामिद के घरवालों ने उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई और तब से वह भारत सरकार के जरिये अपने बेटे को खोजने की गुहार लगा रहे हैं। जब कुछ नतीजा निकलता नहीं दिखा तब घर वालों ने एक पाकिस्तानी एन जी ओ के जरिये वहां की सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई जिसके बाद जांच कमीशन के जरिये सरकार को हामिद का पता लगाने के लिए आदेश दिए गए।

अखबार के मुताबिक पेशावर हाई कोर्ट में 18 महीने से यह मुकदमा चल रहा था और अब जाकर वहां की उप अटर्नी जनरल ने अदालत को बताया कि हामिद को सेना ने गिरफ्तार किया था औ उस पर मुकदमा चल रहा है। अखबार ने यह भी दावा किया है कि अटर्नी जनरल के जवाब के बाद पेशावर हाई कोर्ट ने हामिद को खोजने के लिए दायर मुक़दमे को बंद कर दिया है।  लेकिन यंहा मुंबई में हामिद के घर वालों को अभी तक उसके बारे में कोई भी अधिकृत सूचना नहीं मिली है। हामिद की मां फौजिया ने एनडीटीवी को बताया कि उन्हें भी अख़बार के जरिये ही बेटे की जानकारी मिली है।

 

Related Articles

Back to top button