फीचर्डराष्ट्रीय

बड़ी खबर: अब आधार कार्ड बनवाने और अपडेट करवाने के लिए भी बैंको में लगानी पड़ेगी लाइन

आधार कार्ड बनवाने  और अपडेट करवाने के लिए बैंकों की 1000 शाखाओं में काम शुरू हो चुका है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने बताया कि बैंकों की एक हजार शाखाओं में आधार पंजीकरण और अद्यतन केंद्र शुरू किये जा चुके हैं. प्राधिकरण ने बताया कि ये शाखाएं 42 निजी एवं सार्वजनिक बैंकों की हैं. उसने कहा कि उसे यथाशीघ्र 15 हजार शाखाओं में इस तरह के केंद्र शुरू करने का आश्वासन मिला है.बड़ी खबर: अब आधार कार्ड बनवाने और अपडेट करवाने के लिए भी बैंको में लगनी पड़ेगी लाइन

प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय भूषण पांडेय ने कहा, ‘बैंकों में आधार केंद्र शुरू करने की वजह बैंक खातों के आधार सत्यापन की प्रक्रिया को आसान करना है. काला धन रोकने के संशोधित नियम के अनुसार लोगों को बैंक खातों का आधार सत्यापन 31 दिसंबर 2017 तकराना अनिवार्य कर दिया गया है.’

ये भी पढ़े: रोहिंग्या शरणार्थी नहीं, देश के लिए खतरा : राजनाथ

उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण ने जुलाई में निजी और सार्वजनिक बैंकों को प्रत्येक दस में से एक शाखा में आधार पंजीकरण एवं अद्यतन केंद्र शुरू करने को कहा था. पहले यह काम अगस्त के अंत तक ही कर लेना था. इस महीने की शुरुआत में प्राधिकरण ने 10 प्रतिशत शाखाओं में आधार केंद्र शुरू करने की अंतिम तिथि एक महीने बढ़ा दी थी. उसने यह भी कहा था कि 30 सितंबर तक ऐसा नहीं किये जाने पर प्रत्येक शाखा के हिसाब से 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.

 

Related Articles

Back to top button