राष्ट्रीय

मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस: आज सुनाई जाएगी सजा

दस्तक टाइम्स /एजेंसी
courtनई दिल्ली : 2006 के मुंबई लोकल ट्रेन ब्लास्ट केस में मकोका कोर्ट आज दोषियों को सजा सुनाएगी। 11 सितंबर को हुई सुनवाई में 13 में से 12 आरोपियों को दोषी ठहराया गया था। सूत्रों के मुताबिक, धमाकों में मुख्य भूमिका निभाने वाले आठ दोषियों के लिए फांसी की सजा की मांग की जा सकती है। दोषी ठहराए गए 12 आरोपियों में कमाल अहमद अंसारी (37), तनवीर अहमद अंसारी (37), मोहम्मद फैसल शेख (36), एहतशाम सिद्दकी (30), मोहम्मद मजीद शफी (32), शेख आलम शेख (41), मोहम्मद साजिद अंसारी (34), मुजम्मिल आलम शेख (27), सुहैल महमूद शेख (43), जमीर अहमद शेख (36), नवीद हुसैन खान (30) और आसिफ खान (38) शामिल हैं। हालांकि आजम चीमा और 14 अन्य मामले में अभी फरार हैं। आठ साल तक चले मुकदमे में अभियोजन ने आठ आईपीएस और पांच आईएएस अधिकारियों तथा 18 डॉक्टरों सहित 192 गवाहों से पूछताछ की। बचाव पक्ष के वकील ने 51 गवाहों से पूछताछ की और एक व्यक्ति को अदालत के गवाह के रूप में बुलाया गया। गवाहों द्वारा दी गई गवाही करीब 5,500 पन्नों में दर्ज है।

Related Articles

Back to top button