मुंबई पुलिस हुई हाईटेक, 103 नाम से ऐप लॉन्च
एंजेंसी/ मुंबई पुलिस कमिश्नर दत्ता पडसालगिकर ने बुधवार को पहली बार मीडिया से रू-ब-रू होते हुए बड़ा एेलान किया. उन्होंने कहा कि अगले 15 दिन में पूरी मुंबई पुलिस स्टेशन पेपरलैस बना दिए जाएंगे. इस कड़ी सबसे पहला स्टेशन देवनार पुलिस स्टेशन होगा. पडसालगिकर ने कहा कि पूरी फोर्स को भी डिजिटल और पेपर फ्री बनाने की तैयारी चल रही है.
मुंबई पुलिस के नए ऐप्स लॉन्च
महिला और बच्चों की सुरक्षा पर खास ध्यान देते हुए मुंबई पुलिस ने एक ऐप भी लॉन्च किया. 103 नाम का ये ऐप पर बच्चों और महिलाओं से जुड़े अपराध को डील करेगा. वहीं ऐप 100 इमरजेंसी हालात के लिए होगा.
बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा पहली प्राथमिकता
मुंबई के पुलिस कमिश्नर दत्ता पडसालगिकर तीन महीने पहले पदभार संभालने के बाद बुधवार पहली बार मीडिया के सामने आए. उन्होंने कहा कि बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा उनकी फोर्स की पहली प्राथमिकता है.
पडसालगिकर के मुताबिक शहर से लापता हुए बच्चे या तो बैच दिए जाते हैं या फिर उनसे भीख मंगवाई जाती है. पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया ने भी खोये हुए बच्चों को ढूंढ निकालने के लिए मुस्कान नाम का एक प्रोजेक्ट शुरू किया था.