मुंबई में पेट्रोल 90 के पार, दिल्ली में पहुंचा 84 रुपये प्रति लीटर
नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम इस कदर बढ़ रहे है की रुकने का नाम ही नहीं ले रहे है। और इस कदर बढ़ रहे है की रुकने का नाम ही नहीं ले रहे है। लगातार बढ़ती कीमतों के बाद एक पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर तेजी देखी गई। गुरुवार को पेट्रोल के दाम में 15 पैसे जबकि डीजल के दाम में 20 पैसे का इजाफा देखा जा रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल 15 पैसे के इजाफे के साथ 84 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है जबकि डीजल के दाम में 20 पैसे का इजाफा देखा जा रहा है। दिल्ली में गरुवार को डीजल 75.45 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। जानकारी के अनुसार रुपये के कमजोर होने का असर तेल की कीमतों पर पड़ रही है। गुरुवार को एक डॉलर 73.70 रुपये पहुंच गया है। मुंबई के लोगों में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को चलते चिंता बढ़ती जा रही है। गुरुवार को मुंबई में पेट्रोल 91.34 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है जबकि डीजल 80 रुपये का पार कर गया है। मुंबई में गरुवार को डीजल 80.10 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता और चेन्नई में भी लगभग यही हाल है। कोलकाता में पेट्रोल 85.80 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है जबकि डीजल 77.30 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। चेन्नई में भी लोग तेल की बढ़ती कीमत से परेशान दिखाई दे रहे हैं। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत गरुवार को 87.33 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है जबिक डीजल 77.30 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है।