जियो के कुछ यूजर्स तो प्राइम मेंबरशिप, समर सरप्राइज और फिर धन धना धन ऑफर लेकर मजे में हैं, वहीं कुछ यूजर्स काफी परेशान नजर आ रहे हैं, क्योंकि इन लोगों ने अभी तक कोई रिचार्ज कराया ही नहीं है और रिलायंस जियो की फ्री सेवाएं 15 अप्रैल तक ही थी। ऐसे में कई यूजर्स इस बात से भी परेशान हैं कि कहीं उनका नंबर बंद ना हो जाए। यदि आप भी इन परेशान यूजर्स में से एक हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है क्योंकि आप अभी भी प्राइम मेंबरशिप ले सकते हैं।
मोदी सरकार का नया फरमान, बिना आधार कार्ड नहीं मना सकते हैं सुहागरात…
नवाज शरीफ की मुश्किलें बढ़ीं! पनामा केस में पाक SC ने बनाई JIT
दरअसल जियो ने हाल ही में समर सरप्राइज ऑफर बंद करने के बाद धन धना धन ऑफर पेश किया था। इसमें प्राइम मेंबर और नॉन प्राइम मेंबर के लिए दो अलग-अलग प्लान हैं, पहला प्राइम मेंबर के लिए 309 रुपये का प्लान है जिसमें 84 दिनों की वैधता के साथ 84 जीबी 4जी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेज मिलेंगे। रोज डाटा यूज की सीमा 1 जीबी है। दूसरा प्लान प्राइम मेंबर के लिए 509 रुपये का है जिसमें भी 309 रुपये वाले ऑफर मिलेंगे लेकिन रोज डाटा यूज की सीमा 2 जीबी होगी।