टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीति

राजस्थान से राज्यसभा भेजे जा सकते हैं मनमोहन

  • कांग्रेस को राज्यसभा चुनाव में जीतने की उम्मीद है, राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के पास 100 विधायक हैं और 11 निर्दलीय विधायक का समर्थन भी कांग्रेस के साथ है, भाजपा के पास सिर्फ 72 विधायक 

नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को राजस्थान से राज्यसभा में सांसद बनाकर भेजा जा सकता है। भारतीय जनता पार्टी के सांसद मदनलाल सैनी के निधन के बाद राजस्थान में एक राज्यसभा सीट खाली हो गई है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का राज्यसभा में कार्यकाल 14 जून को ही खत्म हो गया है। वे असम से लगातार पांच बार राज्यसभा में चुनकर आए हैं। गौरतलब है कि मदनलाल सैनी का 24 जून को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया था। माना जा रहा है कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इसी सीट से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को राज्यसभा भेजने का निर्णय ले लिया है। मदनलाल सैनी के निधन के बाद से ही कांग्रेस में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को राज्यसभा भेजे जाने की तैयारी चल रही है। इससे पहले मनमोहन सिंह को तमिलनाडु से राज्यसभा में भेजे जाने को लेकर डीएमके से बातचीत चल रही थी, लेकिन डीएमके ने इसका समर्थन नहीं किया और तीनों सीटों पर खुद चुनाव लड़ने की बात कही थी। राजस्थान से राज्यसभा सीट कांग्रेस मनमोहन सिंह के लिए सुरक्षित मानी जा रही है, क्योंकि कांग्रेस के पास भारतीय जनता पार्टी से ज्यादा विधायक हैं।

Related Articles

Back to top button