लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गांधी जयंती की 150वीं वर्षगांठ पर बृहस्पतिवार को प्रदेश के कारागारों में निरुद्ध 150 सिद्वदोष बंदियों की रिहाई किये जाने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश के कारागारों में निरुद्ध ऐसे सिद्धदोष बंदी, जो न्यायालय द्वारा दी गयी सजा पूरी कर चुके हैं, लेकिन अर्थदण्ड न जमा कर पाने से रिहा नहीं हो पा रहे थे, उनको मुख्यमंत्री के निर्देश पर चिन्हित कर उनकी रिहाई की जा रही है। अपर मुख्य सचिव, गृह एवं कारागार अवनीश कुमार अवस्थी ने इस सम्बन्ध में पुलिस महानिदेशक, महानिरीक्षक, कारागार प्रशासन और सुधार सेवायें को आवश्यक निर्देश दिये थे।
रिहा किये जाने वाले कैदी क्रमशः जिला कारागार गाजियाबाद, रामपुर, वाराणसी, लखऩऊ, बिजनौर, अलीगढ़, बहराइच, खीरी, कानपुर नगर, गौतमबुद्वनगर, सुलतानपुर, मेरठ, आगरा, मुजफ्फरनगर, मिर्जापुर, बागपत, महाराजगंज, हरदोई, मुरादाबाद, बरेली, रायबरेली, उरई, नैनी, बलरामपुर, अयोध्या, झांसी, फतेहपुर, गोण्डा, चित्रकूट, सोनभद्र, इटावा, बाराबंकी, बदायूं, गोरखपुर, देवरिया, पीलीभीत, उन्नाव, मऊ व उप कारागार देवबंद व महोबा में निरूद्ध थे।