
लखनऊ। बरौनी-कृषक रेल हादसे के बाद आज सुबह 9: 30 बजे तक दुर्घटनाग्रस्त बोगियों को ट्रैक से हटाकर रेल यातायात शुरू करा दिया गया है। नंनदानगर क्रासिंस का सामान्य आवागमन के लिए खोला गया है। रेलवे के मुख्य संरक्षा आयुक्त पीके वाजपेयी को इस हादसे की जाच सौंप दी गई है। रेलमंत्री सदानंद गौडा रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के साथ आज शाम जेट एयरवेज के विमान से गोरखपुर पहुंचने वाले हैं। वह यहां बरौनी-कृषक एक्सप्रेस दुर्घटना के घायलों का हल जानेंगे और घटनास्थल का निरीक्षण भी करेंगे। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया और पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रथम दृष्टया कृषक एक्सप्रेस के सिग्नल ओवरशूट करने के कारण हादसा हुआ है। रेलवे ने की मृतकों के परिजनों को दो लाख एवं गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है।