टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

अभी-अभी: कांग्रेस का एलान, हम तीन तलाक विधेयक को राज्यसभा में पारित नहीं होने देंगे

लोकसभा में पास होने के बाद तीन तलाक बिल को अब राज्यसभा में रखा जाएगा। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद सोमवार 31 दिसंबर को इसे ऊपरी सदन में रखेंगे। इस बीच कांग्रेस ने मौजूदा स्वरुप में इसे पारित नहीं होने देने का एलान किया है।

कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी तीन तलाक (तलाक ए बिद्दत) विधेयक को इसके मौजूदा रूप में राज्यसभा में पारित नहीं होने देगी। वेणुगोपाल ने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस अन्य दलों को साथ लेकर विधेयक को इसके मौजूदा रूप में पारित नहीं होने देगी।

उन्होंने कहा कि लोकसभा में जब यह विधेयक पेश किया गया था तब 10 विपक्षी दल इसके खिलाफ खुल कर सामने आए थे। कांग्रेस नेता ने कहा कि यहां तक कि अन्नाद्रमुक और तृणमूल कांग्रेस ने भी इस विधेयक का खुल कर विरोध किया है। उल्लेखनीय है कि अन्नाद्रमुक ने विभिन्न मुद्दों पर सरकार का समर्थन किया है।

उन्होंने कहा कि यह विधेयक महिलाओं को सशक्त करने में मदद नहीं करेगा। गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को लोकसभा में यह विधेयक पारित हुआ था। अगले हफ्ते राज्यसभा द्वारा इस पर विचार किए जाने की उम्मीद है। उन्होंने यह भी कहा कि इस विधेयक को लेकर कांग्रेस नीत यूपीए या केरल में पार्टी नीत यूडीएफ में कोई भ्रम नहीं है।

Related Articles

Back to top button