उत्तर प्रदेशफीचर्डराजनीतिराष्ट्रीयलखनऊ

मुजफ्फरनगर राहत शिविरों की हालत भयावह : मायावती

kahaलखनऊ (दस्तक ब्यूरो)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोमवार को कहा कि प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार के जंगलराज व अव्यवस्था से पहले से ही त्रस्त थी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर व शामली जिले में सपा-भाजपा की अंदरूनी मिलीभगत व साजिश के कारण हुए सांप्रदायिक दंगे से हालत काफी भयावह हो गई है। मायावती ने कहा कि मुस्लिम समाज के लोगों में खासतौर से असुरक्षा व भय पैदा कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश में संगठन के कामकाज सर्वसमाज में पार्टी के जनाधार को और ज्यादा व्यापक व मजबूत बनाने के कार्य की प्रगति एवं आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी का जायजा लेने के लिए बसपा कार्यालय में हुई एक अहम बैठक के बाद मायावती ने एक बयान जारी कर सपा सरकार पर संवेदनहीन होने का आरोप लगाया। मायावती ने कहा कि सपा सरकार की लापरवाही व निकम्मेपन के कारण एक तरफ लोग अपना घर-बार जमीन-जायदाद खेत-खलिहान कारोबार आदि सब कुछ छोड़कर जहां-तहां शिविरों में अपनी जान बचाने को मजबूर हैं। अब उनके शिविरों पर भी सरकार बुल्डोजर चलाकर इस ठंड के मौसम में उन्हें बेआसरा व बेसहारा करने का घोर अमानवीय काम कर रही है। मायावती ने कहा कि दंगा करने व तनाव फैलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई नहीं करके पीड़ित लोगों के जख्मों पर उसी प्रकार नमक छिड़कने का काम सपा सरकार कर रही है जैसा कि गुजरात में भाजपा की सरकार द्वारा मुस्लिम समाज के लोगों के खिलाफ अब तक किया गया। मायावती ने कहा कि सर्दी के इस मौसम में सपा सरकार द्वारा समुचित राहत आदि मुहैया नहीं कराए जाने के कारण काफी संख्या में छोटे बच्चों की मौत की खबरों से भी हर तरफ चिंता व आक्रोश का महौल है। इस कारण मजबूर होकर न्यायालय मानवाधिकार व अल्पसंख्यक आयोग आदि लोकतांत्रिक संगठनों को आगे आकर मामले में दखल देना पड़ा है। मायावती ने अपने बयान में कहा है कि सपा सरकार इस मामले की गंभीरता को देखते हुए संवेदनहीन व्यवहार करने के बजाय अपनी विफलता पर पर्दा डालने के लिए शरणार्थी परिवार वालों पर अनाप-शनाप आरोप लागाकर व उनके शिविरों पर बुल्डोजर चलाकर घोर अमानवीय काम कर रही है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम होगी।

 

Related Articles

Back to top button