मुझे सेक्स रैकेट की जानकारी नहीं…
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/12/priyanka.jpg)
नई दिल्ली। प्रियंका चोपड़ा ने अपने किराएदारों को नोटिस भेजकर घर खाली करने को कहा है। मुंबई में प्रियंका चोपड़ा के घर पर रह रहे किराएदारों पर सेक्स रैकेट चलाने का आरोप है। पुलिस ने इसी महीने की शुरुआत में प्रियंका के घर पर चल रहे कथित जिस्मफरोशी के धंधे का खुलासा किया था। प्रियंका ने इस घर को एक स्पा मालिक को लीज पर दिया था। अभिनेत्री ने बताया कि यह मेरे लिए स्तब्धकारी और हतोत्साह करने वाली घटना है। आप अपने कई घरों को किराए पर दे देते हैं और आपको यह पता नहीं होता कि लोग आपके घरों का किस तरह से इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे ही मैं भी नहीं जानती थी कि वे वहां क्या कर रहे हैं। वह केवल मेरी एक संपत्ति थी जिसे मैंने किराए पर दिया हुआ था। अब पुलिस मामले में जांच कर रही है। मुझे इस बारे में ज्यादा नहीं पता लेकिन मेरे वकील इस पर नजर बनाए हुए हैं। अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने पहले ही आरोपी को उनका घर खाली करने के संबंध में नोटिस भेज दिया है। उन्होंने कहा, मामले में अभी जांच चल रही है। पुलिस जो भी हमें कहेगी हम उसका पालन करेंगे। हमने पहले उन्हें घर खाली करने के लिए कानूनी नोटिस भेज दिया है, इसलिए उन्हें घर खाली करना ही होगा। एजेंसी