मुठभेड़ में मारा गया ‘बांग्लादेश कैफे’ हमले का मास्टरमाइंड

ढाका। ढाका के एक कैफे में हुए आतंकी हमले के ‘मास्टरमाइंड’ तमीम अहमद चौधरी आज बंग्लादेश पुलिस ने मार गिराया। राष्ट्रीय राजधानी के नजदीक सुबह हुई एक मुठभेड़ में तमीम और उसके दो साथियों को पुलिस ने ढेर कर दिया। आतंकवाद रोधी प्रकोष्ठ के अतिरिक्त उपायुक्त सनोवर हुसैन के हवाले से बीडीन्यूज 24 कॉम ने बताया कि मुठभेड़ आज सुबह तब शुरू हुई जब पुलिस ने नारायणगंज के पिकेपरहा में एक इमारत पर छापेमारी की कार्रवाई शुरू की । प्रकोष्ठ के प्रमुख मोनिरल इस्लाम ने कहा कि छापेमारी प्रतिबंधित जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के एक गिरफ्तार आतंकी से मिली सूचना के आधार पर की गई ।
पुलिस ने चौधरी की पहचान ढाका में एक जुलाई को कैफे पर हुए हमले के मास्टरमाइंड के रूप में की थी । इस हमले में एक भारतीय लड़की और दो पुलिस अधिकारियों सहित 22 लोग मारे गए थे । इसके बाद शोलाकिया में भी एक ईद कार्यक्रम पर हमला हुआ था । पुलिस के अनुसार चौधरी कनाडा में रहता था और ऐसा माना जाता है कि 2013 में बांग्लादेश आने से पहले उसने विदेशी वित्तपोषकों का एक नेटवर्क विकसित कर लिया था। इस महीने की शुरूआत में बंग्लादेश पुलिस ने घोषणा की थी कि जो व्यक्ति चौधरी के बारे में सूचना देगा उसे 20 लाख टके का पुरस्कार दिया जाएगा।