मुठभेड़ में पांच-पांच लाख के दो इनामी नक्सली ढेर
रायपुर : छत्तीसगढ़ के दंतेवाडा उपचुनाव के पूर्व उत्पात मचाने की योजना बनाने इकट्ठा हुये नक्सलियों के कैम्प में जवानों ने आज अचानक धाबा बोल कर दो नक्सलियों को मार गिराया।
सर्चिंग पर निकली डीआरजी की टीम और नक्सलियों के बीच किरन्दुल थाना क्षेत्र के कुटेरम के जंगलो में जबरदस्त मुठभेड़ हुई है। लगभग 2 घन्टे चली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया। घटना स्थल से 12 बोर की राइफल और 9 पिस्टल बरामद हुई है। दन्तेवाड़ा विधानसभा के लिये उपचुनाव 23 सितंबर को होने हैं। ऐसे में नक्सली चुनाव बाधित करने बड़ी साजिश रचने जंगल में योजना बना रहे थे। पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि सूचना के आधार पर किरन्दुल थाने से जवानों को कुटेरम के जंगलो में सर्चिंग के लिये भेजा गया था। कुटेरम मे मलंगीर दलम के नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। इसी मुठभेड़ में 2 नक्सली मारे गये है। मारे गये नक्सली 5-5 लाख के इनामी हैं। पल्लव ने बताया कि मारे गये नक्सलियों की शिनाख्त एलओएस मेम्बर लच्छू मंडावी और पोदीया के तौर पर किया गया है। नक्सलियों के बरामद शव को लेकर किरन्दुल थाने में रखा गया है।