भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे सीरीज के चौथे टेस्ट के तीसरे दिन की शुरुआत भारत के लिए अच्छी नहीं रही। भारत ने दिन की दूसरी ही गेंद पर पुजारा का विकेट गंवा दिया पुजारा 47 रन बनाकर बोल्ड हो गए। जेक बॉल ने पुजारा को आउट किया। फिलहाल मुरली विजय 115 और विराट कोहली 43 रन बनाकर मैदान पर हैं। टीम इंडिया ने दो विकेट खोकर 237 रन बना लिए हैं। भारत अब भी इंग्लैंड से 164 रन पीछे है। इससे पहले मुरली विजय और विराट कोहली ने 73 गेंदों में 50 रन की साझेदारी पूरी की। फिलहाल दोनों के बीच 85 रन की साझेदारी हो गई है।
Back to top button