![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/10/aparna-yadav.jpg)
मुलायम की बहू ने फिर किया मोदी का गुणगान!
नोएडा। मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव का ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुणगान किया। उन्होंने 2 अक्टूबर से शुरू हो रहे ‘राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान’ की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे दुनिया में भारत की इमेज में सुधार होगा। वह सेक्टर- 125 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने आई हुई थीं। अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं। महिला अधिकार पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए अपर्णा यादव ने कहा कि अब चुप रहने का नहीं, बल्कि लडऩे का वक्त आ गया है। महिलाओं को उत्पीडऩ से मुकाबला करने के लिए कानूनी अधिकारों की जानकारी हासिल करनी चाहिए। साथ ही मार्शल आर्ट, मिर्च पाउडर और शॉकिंग इंस्ट्रूमेंट जैसे उपकरणों का भी इस्तेमाल करना चाहिए। अपर्णा ने कहा कि यूपी में एसपी गवर्नमेंट अच्छा काम कर रही है, लेकिन मीडिया का एक तबका जानबूझकर छवि खराब करने में लगा है। इसके चलते समाज में भ्रम की स्थिति फैल रही है। राजनीति में आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि समाज सेवा करना उनका पहला शौक है, लेकिन फिलहाल इस बारे में ज्यादा सोचा नहीं है।