उत्तर प्रदेशलखनऊ

मुलायम पर FIR दर्ज न होने पर धरने पर बैठे अमिताभ ठाकुर

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
mulayamलखनऊ: सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होने से नाराज आईपीएस अमिताभ ठाकुर गुरुवार को हजरतगंज कोतवाली में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। अमिताभ का कहना है कि जब तक उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होता। तब तक वे नहीं हटेंगे। वही, पुलिस मौजूदा हालत को देखकर ऐसा नहीं लग रहा कि पुलिस मुलायम के खिलाफ एफआईआर दर्ज करेगी। बता दें, गायत्री प्रसाद प्रजापति पर मुकदमा दर्ज करवाने से खफा हुए सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव ने अमिताभ ठाकुर को धमकाया था। इसके बाद से अमिताभ ठाकुर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। इस मामले में सीजेएम कोर्ट 17 दिन पहले ही मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे चुकी है, लेकिन हजरतगंज के कोतवाल ने मुकदमा नहीं दर्ज किया। आईपीएस अमिताभ ठाकुर की तरफ से दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने भी तत्काल मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दे चुकी है। इसके बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं हुई, तो न्याय गुहार लगाते हुए अमिताभ ठाकुर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए।
मामला हाईकोर्ट तक जाने के बाद भी तक मुकदमा दर्ज न होने से निराश अमिताभ ठाकुर ने कहा कि जब राजधानी का यह हाल है, तो प्रदेश के दूर-दराज स्थित थानों का हाल क्या होगा। लोगों को कैसे इंसाफ मिलता होगा, यह तो भगवान ही जाने। वहीं, मामला नहीं दर्ज होने की शिकायत के बाद एसीजेएम रीता सिंह हजरतगंज कोतवाल को नोटिस भेजा गया है, जिसपर आज उन्हें जवाब देना है।

Related Articles

Back to top button