मुलायम सिंह की तबीयत फिर हुई नासाज, गुरुग्राम के मेंदाता अस्पताल में हुए भर्ती
नई दिल्ली: सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव की तबीयत एक बार फिर से नासाज हैं. शनिवार (22 जून) शाम 6 बजाकर 40 मिनट पर उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में एडमिट कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, मुलायम सिंह को अभी ऑब्जर्वेशन रूम में एडमिट किया गया.
पिछले दिनों भी उन्हें शुगर लेवल बढ़ने की शिकायत के चलते भर्ती कराया गया था. खराब तबियत के चलते मुलायम सिंह लोकसभा में शपथ लेने व्हील चेयर पर गए थे और तय समय से पहले शपथ ली थी. मुलायम सिंह को इससे पहले 10 जून को भर्ती कराया गया था. तीन दिन बाद छुट्टी दे दी गई थी.
इससे पहले शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री स्वास्थ्य जांच के लिए पीजीआई पहुंचे थे. जहां उन्हें इमरजेंसी दो में भर्ती कर अल्ट्रासाउंड, खून की जांच, ब्लड प्रेशर, ईसीजी की गई. इसके बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. हालांकि शनिवार को फिर से तबियत बिगड़ने के बाद वे मेदांता अस्पताल पहुंच