राष्ट्रीय

मुस्लिम नेताओं ने किया मोदी के बयान का स्वागत

 narendra-modi_1नई दिल्ली। देश के कई मुस्लिम धर्मगुरुओं एवं नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भारतीय मुसलमानों के संदर्भ में दिए बयान की तारीफ करते हुए कहा है कि यह बयान सही समय पर आया है और इससे उन तत्वों का हौसला पस्त होगा जो देश के माहौल को खराब करना चाहते हैं। दिल्ली स्थित फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का स्वागत करते हैं। उन्होंने बिल्कुल सही बात की है। उनका बयान सही समय पर आया है। इससे उन लोगों के हौसले पस्त होंगे जो देश के माहौल को खराब करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हम इस बयान का इंतजार कर रहे थे। पिछले कुछ दिनों में योगी आदित्य नाथ, प्रवीण तोगड़ियां, साक्षी महाराज और मेनका गांधी की ओर से जो बयान आए हैं, उससे देश का माहौल खराब होने का खतरा पैदा हो गया था। हम यही चाहेंगे कि नरेंद्र मोदी अपनी पार्टी के लोगों को इस बारे में निर्देश जारी करें। प्रधानमंत्री मोदी ने आज कहा कि भारतीय मुस्लिम भारत के लिए जिएंगे और भारत के लिए मरेंगे तथा वे अलकायदा जैसे आतंकी संगठन के इशारे पर नहीं नाचेंगे। मोदी ने कहा कि मेरा मानना है कि वे (अल कायदा) हमारे देश के मुसलमानों के साथ अन्याय कर रहे हैं। अगर कोई सोचता है कि भारत के मुसलमान उनके इशारे पर नाचेंगे, तो वे भ्रम में हैं। सीएनएन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि भारतीय मुस्लिम भारत के लिए जिएंगे, वे भारत के लिए मरेंगे – वे भारत के लिए कुछ बुरा नहीं चाहेंगे।
मुफ्ती मुकर्रम ने कहा, मोदी साहब के बयान का भारत के मुसलमान स्वागत करेंगे। उनका नारा है सबका साथ, सबका विकास। यह बयान उसी का प्रतीक है। चुनाव जीतने के बाद नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले 125 करोड़ लोगों की बात की थी। उनका बयान देश के विकास में बहुत मददगार होगा। जकात फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सैयद जफर महमूद का कहना है, प्रधानमंत्री ने संसद में जो पहला संबोधन दिया था, वो भी बहुत अच्छा था। अब उनका यह बयान मुसलमानों के संदर्भ में आया है जिसका हम स्वागत करते हैं। उनके बयान से देश और दुनिया में सही संदेश गया है। तृणमूल कांग्रेस के नेता और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य सुल्तान अहमद ने प्रधानमंत्री के बयान को अच्छा बताया, हालांकि उन्होंने कहा कि मोदी को अपने लोगों से कहना चाहिए कि वो इस पर अमल करें। एजेंसी

Related Articles

Back to top button