मुस्लिम महिलाओं से मिली राजनाथ की बेटी व बहू
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लखनऊ लोकसभा क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार बने राजनाथ सिंह के चुनावी अभियान में उनका पूरा कुनबा जुड़ गया है। अभी तक उनके प्रचार और वोट की अपील में परिवार की ओर से बेटे और पत्नी ही शामिल थी। लेकिन अब छोटे बेटे के अलावा बेटी और बहू भी राजनाथ के प्रचार अभियान में जुड़ गई है। सिंह के बेटे जहां अलग-अलग क्षेत्रों में जनसम्पर्क कर पिता को वोट देने की अपील कर रहे हंै। वहीं उनकी पत्नी भी महिलाओं संग बैठक और सीधे मुलाकात कर पति के लिए वोट मांग रही हैं। वहीं अब इस फेहरिस्त में बेटी और बहू भी जुड़ गई है। बुधवार को अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा मंकामेश्वर मन्दिर के पास मुस्लिम बहुल बस्ती में एक मुस्लिम महिलाओं कि सभा बुलाई गई जिसमें लखनऊ लोकसभा प्रत्याशी राजनाथ सिंह की बेटी अनामिका सिंह और बहू नीलिमा सिंह ने शिरकत की। सभा की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा रुमाना सिद्दीकी ने की। इस अवसर पर अनामिका सिंह ने मुस्लिम महिलाआें से अपील कि वह राजनाथ सिंह को भारी मतों से जिताकर कर लोकसभा भेजें। वहीं रुमाना सिद्दीकी ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा मुस्लिम महिलाएं इस बार घर से निकल कर भाजपा को वोट करें और राजनाथ सिंह को विजयी बनाएं ताकि मोदी सरकार बने और सबका विकास हो सके। सभा के बाद अनामिका और नीलिमा ने रुमना सिद्दीकी के साथ घर-घर जा कर प्रचार किया।