मुस्लिम वोटरों को सपा से खींचने की तैयारी में ओवैसी-अयूब
आगरा : साल 2012 में तमाम वादे करके और वोटरों को उत्तम प्रदेश का सपना दिखाकर यूपी की सत्ता पर काबिज हुई समाजवादी पार्टी (सपा) के लिए 2017 के विधानसभा चुनावों की वैतरणी पार करने की कोशिश तमाम मुश्किलों से गुजरती दिख रही है। एक तरफ अपराधों की बाढ़ और विकास के नाम पर मुलायम परिवार के लोगों के चुनाव क्षेत्रों पर ही नजरें इनायत करने के तमगे सरकार की छाती पर टंगे हुए हैं। वहीं, बीजेपी और बीएसपी सरीखी पार्टियों के साथ कुछ और पार्टियां भी उसकी नाक में दम करने के लिए तैयारी कर रही हैं। इन्हीं पार्टियों में से एक है पीस पार्टी और दूसरी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम)।एआईएमआईएम के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी रमजान के वक्त सूबे के मुस्लिम बहुल मेरठ और आगरा का दौरा कर चुके हैं और आगामी पंचायत चुनावों के जरिए यूपी की राजनीति में अपना दम-खम टटोलने की कोशिश उनकी पार्टी करने की सोच रही है। पार्टी के स्टेट कन्वीनर शौकत अली ने बताया कि सितंबर के अंत तक ओवैसी लखनऊ आ सकते हैं। उनसे बातचीत के बाद ही पार्टी रणनीति बनाएगी। शौकत ने कहा कि ओवैसी से सपा सरकार डरी हुई है। इसी वजह से यूपी में रैलियां करने की इजाजत नहीं दी।रैलियां कर सपा के भेद खोलेगी एआईएमआईएम-एआईएमआईएम के कन्वीनर शौकत के मुताबिक उनकी पार्टी यूपी में अब तक 108 रैलियां कर चुकी है और दिसंबर तक 100 रैलियां और होंगी। उन्होंने कहा कि इन रैलियों के जरिए सपा का भेद खोला जा रहा है। शौकत ने आरोप लगाया कि पिछले विधानसभा चुुनाव में सपा ने मुस्लिमों से कई वादे किए थे, लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम निमेष कमीशन की रिपोर्ट, दंगों और कानून और व्यवस्था का मुद्दा उठाएगी। शौकत का कहना है कि मुसलमानों को सपा सिर्फ मूर्ख बना रही है। अपने संगठन के बारे में उनका कहना है कि 40 जिलों में संगठन है। 20 जिोलं में बूथ स्तर पर संगठन बन चुका है। 66 जिलों मे सदस्य बनाए जा रहे हैं। शौकत ने दावा किया कि एआईएमआईएम से अपीस पार्टी भी करेगी रैलियां-वहीं, डॉ. अयूब की पीस पार्टी भी सपा के खिलाफ मोर्चा खोलने जा रही है। पीस पार्टी ने पिछले विधानसभा चुनावों में चार सीटों पर कब्जा जमाया था। उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अयूब का भी कहना है कि सपा ने मुस्लिमों को धोखा दिया और उनकी पार्टी सौ रैलियां कर मुस्लिमों की आंखें खोलेगी। पार्टी ने हर 10 दिन में एक रैली करने का फैसला किया है। रैलियां करने का जिम्मा उनके बेटे इरफान ने संभाला है। इसके लिए इरफान ने अपना ठिकाना मुरादाबाद में बनाया है। उन्होंने कहा कि सपा ने रंगनाथ मिश्र आयोग की रिपोर्ट लागू करने की बात कही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। डॉ. अयूब के मुताबिक पीस पार्टी अब पश्चिमी यूपी में पैर पसारेगी।