उत्तर प्रदेशफीचर्ड

मूर्ति विसर्जन को लेकर काशी में तनाव, वाराणसी बंद का एलान

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
ganesh_1442907189वाराणसी. गंगा में भगवान गणेश की मूर्ति विसर्जन को लेकर काशी में तनाव हो गया है। सोमवार की शाम से ही लोग धरने पर बैठे हैं। नाराज गणेश पूजा समिति के समर्थन में दूसरी समितियां भी आ गई हैं। इसके साथ ही संत समाज ने भी उन्हें समर्थन दे दिया है। हिंदू युवा वाहिनी ने आज बनारस बंद का आह्वान किया है और दुकानों को बंद कराना शुरू कर दिया है। इसे लेकर गोदौलिया और गिरजाघर के पास पुलिस से उनकी जमकर नोकझोंक भी हुई है। तनाव को देखते हुए वहां कई थानों की पुलिस के साथ पीएसी भी तैनात कर दी गई है। वहीं, शंकराचार्य के प्रतिनिधि बनकर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद भी वहां पहुंचे और उन्होंने भी समिति को समर्थन दे दिया है।
काशी मराठा गणेश उत्सव समिति सोमवार की शाम 6 बजे गंगा में गणेश प्रतिमा के विसर्जन के लिए दशाश्वमेध घाट जा रहा थी। गंगा में मूर्ति विसर्जन को लेकर जिला प्रशासन ने गोदौलिया चौराहे के पास ही मूर्ति को रोक दिया। पुलिस के रोकते ही समिति से जुड़े सैकड़ों लोग और अन्य भक्त नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। भीड़ को देखते हुए मेयर राम गोपाल मोहले, एसपी सिटी समेत कई थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई। धरना प्रदर्शन के कारण इलाके में तनाव है। दूसरी ओर, डीएम ने फरमान जारी कि‍या है कि गंगा में विसर्जन नहीं होगा, विरोध करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कि‍या जाएगा। वहीं, मेयर का कहना है कि कोर्ट के आदेश का पालन होना चाहिए।गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष संतोष पाटिल का कहना है कि महाराष्ट्र में भी कई समिति के लोग उनके समर्थन में आ गए हैं। आज विसर्जन से रोका गया तो मुंबई में भी लोग मूर्ति रोक सकते हैं। समिति के महामंत्री अन्ना मोरे ने बताया एक दशक से ऊपर से काशी मराठा गणेश उत्सव समिति पूजन करते आ रहा है। मूर्ति विसर्जन उनकी आस्था से जुड़ा है। कोर्ट को दोबारा विचार करना होगा। संत बालक दास का मानना है कि गणेश प्रतिमा के गंगा में विसर्जन को रोकना हमारी संस्कृति के खिलाफ है।कांग्रेसी विधायक अजय राय ने कहा कि बनारस का सांसद खामोश क्यों है? 18 तारीख को नरेंद्र मोदी काशी आए तो शिक्षा मित्रों की तरह गंगा में मूर्ति विसर्जन पर क्यों नहीं बोले? अब उनकी आस्था कहां गई? वहीं, सपा के पूर्व राज्य मंत्री मनोज राय धूपचंडी ने कहा कि शहर का अमन चैन बिगाड़ने की ये बीजेपी की साजिश है। सांसद सूटकेस लेकर आते हैं और कहते है गंगा ने बुलाया है, इस मुद्दे पर वह अपना रुख स्पष्ट करें।मेयर राम गोपाल मोहले का कहना है कोर्ट के आदेश का पालन करना चाहिए। समिति से बात की थी वो लोग नहीं माने। हिंदू युवा वाहिनी के मंडल प्रभारी अंबरीश सिंह ने बताया कि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता बनारस बंद करवा रहे हैं। पुलिस से झड़प भी हुई है। ये आर-पार की लड़ाई है।इस समिति के पूजा कार्यक्रम में बीते रविवार को ही राज्यपाल राम नाईक पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मूर्ति विसर्जन के विवाद पर कहा था कि लोग प्रशासन से मिल बैठकर इस मुद्दे पर वार्ता करें। इसके बाद मूर्ति विसर्जन का निर्णय लें। बाद में राज्‍यपाल ने यह भी कहा था कि आस्था के साथ गंगा की स्वच्छता का भी ध्‍यान रखना जरूरी है।

Related Articles

Back to top button