मनोरंजन
मेकअप करते हुए सपना चौधरी ने की ऐसी हरकत, हँसते-हँसते हो जायेंगे लोटपोट…
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/01/86_1515668649.jpg)
सपना चौधरी मेकअप कर रही थीं, कि ऐसी हरकत कर दी, जिसे देखकर सभी की हंसी छूट गई। वे खुद भी हंसते हुए जमीन पर गिर पड़ीं और लोटपोट हो गईं। वीडियो वायरल हो रहा है, देखिए।यह वीडियो सपना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। वीडियो के मुताबिक, सपना मेकअप करा रही हैं। इस दौरान वे एक एक्सप्रेशन देती हैं, जिसे देखकर उनकी मेकअप आर्टिस्ट हंसने लगती है। वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं।
खुद सपना भी हंसने लगती हैं। वे इतना हंसती हैं कि जमीन पर लेट जाती हैं। माहौल इतना फनी हो गया कि सभी पेट पकड़कर हंस-हंस कर लोटपोट हो गए। इस वीडियो को सपना के फैन्स भी काफी पसंद कर रहे हैं, अब तक हजारों लाइक हो चुके हैं।
सपना सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। समय-समय पर वे अपनी वीडियो और फोटो इस पर शेयर करती रहती हैं। इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो एक साड़ी के साथ मेकअप में शेयर किया था।
View this post on Instagram
#expression queen 😍😍😘😘 @itssapnachoudhary @karan.mirza #sapnachaudhary #sapnachoudhary
सपना का ब्राइडल फोटोशूट भी काफी पसंद किया गया। इस फोटोशूट की तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं। हजारों लोग उन्हें देख चुके हैं और इस नए लुक के लिए सपना की खूब तारीफ भी कर रहे हैं।