मेगा मॉल में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश
गुड़गांव : दिल्ली से सटे गुड़गांव के एमजी रोड पर स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का पुलिस ने पर्दाफाश किया है| पुलिस ने छापा मारकर इस धंधे में लिप्त 8 लड़कियों सहित एक मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है| पुलिस को कुछ महीनों से शिकायत मिल रही थी कि मॉल्स में स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापार हो रहा है| पिछले कुछ समय से शिकायत मिल रही थी कि डीटी मेगा मॉल स्थित एक स्पा सेंटर में देह व्यापार चल रहा है। शिकायत पर बुधवार को एसीपी सदर अनिल यादव के नेतृत्व में डीएलएफ फेज एक थाना पुलिस ने छापेमारी की। टीम में थाना प्रभारी देवेंद्र भी शामिल थे। बताया जाता है कि दो-तीन और स्पा सेंटरों में भी छापा मारा गया है। बता दें कि शहर में काफी संख्या में स्पा सेंटर चल रहे हैं। दस से अधिक सेंटरों के बारे में देह व्यापार चलाए जाने की शिकायत सामने आ चुकी है। एसीपी सदर अनिल यादव ने कहा जहां से जिस समय इस प्रकार की शिकायत आएगी, छापा मारा जाएगा। डीटी मेगा मॉल में चल रहे एक स्पा सेंटर के बारे में शिकायत सही मिली। कई अन्य सेंटरों के बारे में भी शिकायत है। छापेमारी इस तरह की जाएगी जिससे कि आरोपियों को मौके पर दबोचा जा सके।