
मेट्रोमैन ने दी चेतावनी, इस तरह से नहीं दौड़ सकेगी मेट्रो

इसके अलावा श्रीधरन ने परियोजना की प्रगति पर संतोष जगाया। एलएंडटी ने प्रोजेक्ट की प्रोगेस रिपोर्ट पेश की। एलएमआरसी के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर परियोजना का पूरा ब्यौरा लिया। प्रधान सलाहकार डॉ. ई. श्रीधरन मासिक समीक्षा के लिए बुधवार को राजधानी आए।
उन्होंनें लखनऊ मेट्रो प्रोजेक्ट के विभिन्न कार्यों की समीक्षा की तथा इनकी प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। कार्पोरेशन के ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस की तैयारी के साथ-साथ उन्होंनें प्रोजेक्ट की भौतिक प्रगति की भी समीक्षा की।
लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन ने इस समीक्षा बैठक के दौरान वाराणसी मेट्रो के सम्बन्ध में लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन के सहयोग से राइट्स द्वारा तैयार की जा रही डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) के ड्रॉफ्ट का प्रस्तुतिकरण किया।
इस ड्राफ्ट डीपीआर को इस माह के अंत तक शासन को प्रस्तुत किया जाना प्रस्तावित है। इस डीपीआर को तैयार करने के लिए श्रीधरन ने अपने सुझाव भी दिये।
अन्त में प्रधान सलाहकार ने लखनऊ मेट्रो द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुये श्री कुमार केशव, प्रबन्ध निदेशक के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा तेजी से की जा रही प्रगति पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।